प्रयागराज । म्योराबाद व बेली में रहने वाले पांच किशोर शुक्रवार दोपहर म्योराबाद एसटीपी के पास गंगा में मछली पकड़ने गए थे। इनमें हिमांशु सिंह(16) पुत्र राजेश सिंह, मुलायम(15) पुत्र गिरधारी, आकाश(14) पुत्र राजनारायण, प्रियांशु (15) पुत्र फूलचंद और शनि (14)पुत्र नंदू शामिल थे।वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को उतारा। हालांकि, जब तक बाहर निकाला जाता, उनकी मौत हो चुकी थी।