देवेन्द्र तिवारी
उन्नाव।पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना बीघापुर पुलिस द्वारा दो वारंटीयो को गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 05.10.2023 को उ0न0 अनिल त्रिपाठी मय हमराह फोर्स द्वारा वारण्टी 1. सूरज सिंह पुत्र स्व0 प्रताप सिंह निवासी ग्राम इन्देमऊ थाना बीघापुर जनपद उन्नाव उम्र करीब 35 वर्ष संबंधित केश न0 775/19 एनसीआर 280/14 धारा 323 भा0द0वि० तारीख पेशी 30.10.2023 न्यायालय ACJM 3 उन्नाव 2. हरीशंकर पुत्र श्रीकृष्ण निवासी ग्राम पटेलनगर कस्बा व थाना बीघापुर जनपद उन्नाव उम्र करीब 66 वर्ष एसटी नं0 447 / 20 अ0सं0 161/19 धारा 138 ई०सी० एक्ट तारीख पेशी 07.10.2023 न्यायालय ACJM-3 उन्नाव को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।