छोटे-छोटे बच्चों ने धूमधाम से गांधी जयंती मनाई,
संवाददाता इरफान।।
लखनऊ। न्यू हैदराबाद निकट आर्य कन्या पाठशाला के पास आइडियल डे केयर (संगठन) द्वारा हर्ष व उल्लास के साथ मनाई गांधी जयंती, गांधी जयंती के अवसर पर पूरे देश में महात्मा गांधी की जयंती मनाई जाती है।
इसी क्रम में न्यू हैदराबाद स्थित आइडियल डे केयर (संगठन) द्वारा छोटे-छोटे बच्चों ने धूमधाम से गांधी जयंती मनाई। कार्यक्रम का शुभ आरंभ श्रीमती शिवा मेहरोत्रा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती पर छोटे-छोटे मासूम बच्चों की हौसला अफजाई की, कार्यक्रम में शामिल सभी छोटे-छोटे मासूम बच्चों ने राष्ट्रपिता और कस्तूरबा गांधी के रूप मे प्रस्तुत होकर कार्यक्रम में जोश भर दिया। ऑर्डिनेटर सायमा किदवाई ने बताया कि हमारे छोटे-छोटे मासूम बच्चों ने श्रमदान करके राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का आगाज किया गया। नज़दीक की बस्ती से बच्चों को परिसर में बुलाकर सभी बच्चों ने बच्चों के साथ मिलकर भोजन किया। आपको बताते चले कि हमारा संगठन वक्त वक्त पर बच्चों के लिए ऐसे कार्यक्रम का आयोजन करता रहता है। आज संगठन द्वारा बस्ती के बच्चों को राशन वितरण का भी कार्यक्रम किया गया।