सचिन पाण्डेय
उन्नाव।उन्नाव/शुक्लागंज विकास प्राधिकरण, उन्नाव की बोर्ड बैठक डा० रोशन जैकब, मण्डलायुक्त, लखनऊ की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक की प्रारम्भ में उपाध्यक्ष, उन्नाव/शुक्लागंज विकास प्राधिकरण द्वारा अवगत कराया गया कि प्रियदर्शनी नगर व निरालानगर में आवासीय योजना चल रही है, जिसमें कुछ प्लाट खाली है। निर्देश दिया गया कि प्राधिकरण के विकास के लिए अच्छे कन्सलटेन्स से सुझाव प्राप्त कर लिया जाय इस सम्बन्ध में उपाध्यक्ष महोदया द्वारा अवगत कराया गया कि प्राधिकरण के विकास के लखनऊ विकास प्राधिकरण, लखनऊ का सहयोग लिया जा रहा है। शासन की मंशानुरूप लखनऊ मण्डल के सभी विकास प्राधिकरणों को जी०आई०एस० टैग प्राप्त करने की दिशा में कार्य करना है। उन्नाव- शुक्लागंज विकास प्राधिकरण के 06 गाँव यूपीडा व 10 गाँव यू०पी०सीडा द्वारा अधिग्रहित किये गये थे। यूपीडा द्वारा 06 गाँव पुनः वापस किये जा रहे है। उन्नाव- शुक्लागंज विकास प्राधिकरण में 04 गैर आवासित प्लाट है, जिसमें 01 प्रियदर्शिनी नगर एवं 03 निरालानगर में रिक्त पड़े है। बैठक में सम्मन शुल्क बढ़ाने व प्राधिकरण के सुदृढीकरण के लिए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया छोटा चौराहा हाईट गेट लगाये जाने पर सहमति बनी। प्राधिकरण का ‘लैण्ड बैंक” बढ़ाने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त प्राधिकरण के विकास के लिए जो अत्य- -महत्वपूर्ण कार्य कराये जाने है, उन सभी पर सहमति व्यक्त के करने के साथ ही बैठक का समापन कर दिया गया।