उत्तर प्रदेशउन्नावताज़ा खबरे

सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व और शिक्षिका प्रज्ञा त्रिवेदी को मिला विजयी विश्व भारती रत्न सम्मान

उन्नाव । इण्टरनेशनल बौद्ध शोध संस्थान , लखनऊ में विजयी विश्व भारती फाउण्डेशन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में उन्नाव जनपद में सेवारत पुलिस सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व और शिक्षिका प्रज्ञा त्रिवेदी को ‘ विजयी विश्व भारती रत्न सम्मान ‘ से सम्मानित किया गया । वरिष्ठ समाज सेवक , संस्था के अध्यक्ष एवम आयोजक मनोज सिंह चौहान ने बताया कि विजयी विश्व भारती रत्न सम्मान के लिए जनपद उन्नाव से पुलिस सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व और शिक्षिका प्रज्ञा त्रिवेदी को उनके उत्कृष्ट कार्यों हेतु सम्मानित किया गया है । कार्यक्रम में पूरे देश से आए विभिन्न समाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ समाज सेवा , शिक्षा , चिकित्सा , अभिनय , संगीत एवम पत्रकारिता आदि क्षेत्र से जुड़े 121 हस्तियों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पवन सिंह चौहान ( विधान परिषद सदस्य ) और अति विशिष्ट अतिथि साहित्यकार पद्मश्री डॉ विद्या बिंदु सिंह ने सराहनीय सामाजिक कार्यों और शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु पुलिस सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व और शिक्षिका प्रज्ञा त्रिवेदी को प्रतीक चिन्ह और अंगवस्त्र भेंट कर विजयी विश्व भारती रत्न सम्मान 2023 से सम्मानित किया। दोनो कर्मयोगियों ने अपनी इस उपलब्धि से उन्नाव जिले का नाम रोशन किया है । उत्तर प्रदेश पुलिस में सीनियर सब इंस्पेक्टर के पद पर सेवारत एवम उन्नाव पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात अनूप मिश्रा अपूर्व गरीब बच्चों में शिक्षा की अलख जगाने वाले ” वर्दीधारी मास्टर जी ” और पर्यावरण संरक्षण कार्यों हेतु ” ट्री मैन ” के नाम से अत्यंत लोकप्रिय हैं , वे लगभग 30 वर्षों से सामाजिक कार्यों में जुटे हैं । पुलिस ड्यूटी के दायित्व को बाखूबी निभाने के साथ साथ सराहनीय सामाजिक कार्यों के जरिये समाज में खाकी का मान सम्मान बढ़ाने वाले सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व को वर्ष 2019 में स्वतंत्रता दिवस पर तत्कालीन पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश पुलिस ओ. पी. सिंह द्वारा प्रद्दत प्रशंसा चिन्ह सिल्वर मेडल तत्कालीन अपर पुलिस महानिदेशक पी .ए .सी . मुख्यालय विनोद कुमार सिंह द्वारा प्रदान किया गया था । इसके अलावा महात्मा गांधी सेवा रत्न , सोशल ब्रेवरी , यू पी रत्न , राष्ट्रीय शौर्य सम्मान , भारत गौरव , नेशनल यूथ आइकॉन अवॉर्ड के साथ ही कई अवॉर्ड से उन्हें नवाजा जा चुका है । गरीब बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए अनूप मिश्रा द स्ट्रीट क्लासेस चलाते हैं जिनमें बच्चों को निःशुल्क पढ़ने का अवसर प्राप्त होता है और इन बच्चों को कॉपी , किताब , पेन पेंसिल , स्लेट , कलर्स , स्कूल बैग्स आदि शिक्षण सामग्री पुलिस सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपने वेतन के पैसों से उपलब्ध करवाते हैं। ” राइट टू एजुकेशन ” के तहत प्रशासन के सहयोग से उन्होंने अभी तक 10000 से अधिक बच्चों को स्कूल में दाखिला करवाया है । बेटी पढ़ाओ मुहिम के तहत वे अभावग्रस्त परिवार की 5 बेटियों की शिक्षा का खर्च स्वयं उठाते हैं , जरूरतमंद महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से विभिन्न संस्थाओं के साथ ग्रामीण क्षेत्रों और कच्ची बस्तियों में सिलाई , कढ़ाई , अचार चटनी मुरब्बा बनाने की कला और कुकिंग आदि के निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर आयोजित करते हैं। ट्रीमैन के नाम से मशहूर अनूप मिश्रा द्वारा एक लाख से अधिक पौधे लगाने और सेल्फी विद झोला अभियान के तहत एक लाख से अधिक लोगों को कपड़े या जूट से बने थैलों को उपयोग में लाने के प्रति जागरूक करने का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया है । वहीं विजयी विश्व भारती रत्न अवार्ड 2023 से सम्मानित जनपद उन्नाव की दूसरी शख्सियत श्री मती प्रज्ञा त्रिवेदी उन्नाव जनपद के बीघापुर विकासखंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय पाली कंपोजिट में विज्ञान शिक्षिका के रूप में कार्यरत हैं तथा उनके उत्कृष्ट शैक्षिक कार्यों और नवाचार हेतु ” कर्मयोगी शिक्षिका ” के रूप में जनपद में उन्हें जाना जाता है।शिक्षा के क्षेत्र एवं सामाज की वंचित महिलाओं हेतु स्वालंबन की अलख जगाने वाली प्रज्ञा त्रिवेदी को इसी वर्ष शिक्षक दिवस पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य शिक्षक 2022 पुरुस्कार से भी सम्मानित किया गया है । शिक्षिका प्रज्ञा त्रिवेदी ने अपने स्वयं के खर्चे से उच्च प्राथमिक विद्यालय पाली कंपोजिट, बीघापुर में स्मार्ट क्लास, स्काउट गाइड दल, विज्ञान क्लब आदि की शुरुआत करके बच्चों को रुचिकर शिक्षा देने का अनूठा प्रयास किया है । शिक्षा के साथ साथ वे बच्चों को आत्मनिर्भर बनने का ज्ञान भी दे रही हैं। नवाचार युक्त शिक्षण, आत्म रक्षा प्रशिक्षण, योगा प्रशिक्षण, व्यवसायिक प्रशिक्षण( सॉस, जैम, धूप बत्ती, साबुन आदि बनाने का प्रशिक्षण), महिला स्वालंबन आदि सरोकार करने वाली शिक्षिका प्रज्ञा त्रिवेदी को एजुकेशन लीडर सम्मान, उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान,
राज्य स्तरीय मतदाता जागरूकता सम्मान, मिशन शक्ति सम्मान, अनंता सम्मान, आयुष योगा सम्मान, आईसीटी प्रतियोगिता पुरस्कार, आदर्श शिक्षक सम्मान, राष्ट्रीय गौरव सम्मान, साउथ एशिया वूमेन अवार्ड, इंस्पायरिंग वूमेन अवॉर्ड पुरस्कार सहित कई संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।
दोनो शख्सियत ने अपने कार्यो से जनपद का नाम रोशन किया है।

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button