
सचिन पाण्डेय
उन्नाव। अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन पीयूष मोर्डिया का जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान रिजर्व पुलिस लाइन उन्नाव में आगमन हुआ।इस दौरान पुलिस अधीक्षक उन्नाव सिद्धार्थ शंकर मीना एवम् अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह एवं जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण मौजूद रहे।
दिनांक 22.09.2023 को अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन, लखनऊ पीयूष मोर्डिया का जनपद उन्नाव भ्रमण कार्यक्रम के दौरान रिजर्व पुलिस लाइन उन्नाव में आगमन हुआ।इस दौरान पुलिस अधीक्षक उन्नाव सिद्धार्थ शंकर मीना एवम् अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह एवं जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण मौजूद रहे।

ADG के आगमन पर पुलिस लाइन में
गार्ड द्वारा सलामी दी गयी
। उनके द्वारा पुलिस लाइन सभागार में सभी राजपत्रित अधिकारियों के साथ गोष्ठी करते हुए पुलिसकर्मियों के वेलफेयर, गणेश पूजा व आगामी त्यौहारों में सुरक्षा प्रबन्धों, हाइवे पर यातायात व्यवस्था एवं ऑपरेशन दृष्टि के तहत लगाये जा रहे सीसीटीवी कैमरों, अपराध नियंत्रण की स्थिति आदि की समीक्षा की गयी।
उनके द्वारा थाना कोतवाली सदर क्षेत्रांतर्गत मुख्य बाजार में पैदल गश्त कर व्यापारी बंधुओं से वार्ता की गई तथा दुकानों में लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की क्रियाशीलता को जांचा गया व सर्वसंबन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।