सुलतानपुर। जिलाधिकारी जसजीत कौर के कुशल निर्देशन में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत जनपद की मेघावी छात्राओं को पुरस्कृति/सम्मानित किये जाने हेतु गतिविधि पहल सुलतानपुर मेघावी/टापर छात्राओं का सम्मान/वितरण कार्यक्रम पं० राम नरेश त्रिपाठी सभागार, सुलतापुर में जिलाध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी, डॉ० आर०ए० वर्मा की अध्यक्षता में पूरी भव्यता के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
दीप प्रज्जवलन करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। जिलाध्यक्ष द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत उपस्थित छात्राओं एवं अन्य लोगों को शपथ दिलाकर बेटियों के प्रति समाज में लोगो की मानसिकता में बदलाव लाने हेतु अपील की गयी साथ ही नारी सशक्तिकरण के विभिन्न उदाहरणों जैसे-वर्तमान राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू सहित अन्य क्षेत्रों जैसे-डॉक्टर, इंजिनियर, वैज्ञानिक महिला पायलट, अंतरिक्ष आदि महिलाओं के प्रतिभा के बारे में उपस्थित छात्राओं को विस्तार पूर्वक बताया गया।
विधायक सुलतानपुर विनोद सिंह द्वारा उपस्थित छात्राओं को सम्बोधित करते हुए यह कहा गया कि उनका शिक्षा से पुराना नाता है जब सुलतानपुर में विद्यालयों की संख्या नहीं थी तब केश कुमारी राजकीय बालिका इण्टर कालेज एक ऐसा था जहां पर बालिकाएं शिक्षा ग्रहण करके उच्च अनेक पदों पर रही है। वर्तमान समय में ग्राम, ब्लॉक एवं जनपद स्तर पर शिक्षा ग्रहण करने के लिए बहुत से विद्यालय है। उनके द्वारा कहा गया कि छात्राएं किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है। साथ ही आयोजित कार्यक्रम की प्रशंसा की गयी।
मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा जनप्रतिनिधियों, उपस्थित स्कूल की छात्राओं एवं उनके अभिभावको का उपरोक्त कार्यक्रम में उपस्थित होने हेतु स्वागत एवं आभार व्यक्त किया गया, साथ ही उपस्थित छात्राओं को प्रोत्साहित किया गया कि शिक्षा एक ऐसा माध्यम है, जिससे किसी भी ऊचाई को छू सकते है। शिक्षा के साथ खेल एवं कौशल के क्षेत्र में भी बालिकाओं को आगे बढ़ना चाहिए, जिससे उनकी शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक क्षमता का विकास होगा, साथ ही यह कहा गया कि खेल के क्षेत्र में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं का सम्मान भी करना चाहिए।
जिला प्रोबेशन अधिकारी वी०पी०वर्मा द्वारा उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया गया। तत्पश्चात् महिला कल्याण विभाग से संचालित योजनाओं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के उद्देश्य, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। तत्पश्चात् मेघावी/टापर छात्राओं का सम्मान कार्यक्रम में शासन की मंशानुरूप राज्य बोर्ड से 12वीं कक्षा में जनपद में प्रथम स्थान पर परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली शीर्ष छात्रा आंकाक्षा यादव को जिसने आगे की पढ़ाई जारी रखी है, को रू0-20,000/- का प्रतीक चेक एवं प्रशस्ति पत्र एवं राज्य बोर्ड से 10वीं कक्षा में जनपद में प्रथम 10 स्थानों पर परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली 10 तथा 12वीं कक्षा में जनपद के द्वितीय स्थान से 11वें स्थान तक की 10 शीर्ष मेधावी छात्राओं को रू0-5000/ – का प्रतीक चेक एवं प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मान किया गया।
तत्पश्चात् सी०बी०एस०सी०ई० बोर्ड से 10वीं कक्षा में जनपद में प्रथम 10 स्थानों पर परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली 11 शीर्ष मेधावी छात्राओं को 10वीं कक्षा में 10 वें स्थान पर समान अंक के साथ दो छात्राएं परीक्षा उत्तीर्ण की है, इसलिए 11 छात्राओं को सम्मानित किया गया हैं। एवं 12वीं कक्षा में जनपद में प्रथम 10 स्थानों पर परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली 10 शीर्ष मेधावी छात्राओं को मोमेन्टो, प्रशस्ति पत्र एवं उपहार दे कर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात् आई०सी०एस०ई० बोर्ड की 10वीं कक्षा में जनपद में प्रथम 5 स्थानों पर परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली 5 शीर्ष मेधावी छात्राओं को मोमेन्टो प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अपना दल अभिनाश पटेल,अध्यक्ष नगर पालिका परिषद प्रवीन कुमार अग्रवाल, जिला विद्यालय निरीक्षक रवि शंकर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चर्तुर्वेदी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुनीता चैरसिया, जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास), सुषमा वर्मा, केश कुमारी बालिका राजकीय इण्टर कालेज, प्रभारी प्रधानाचार्य शैलेन्द्र चतुर्वेदी, महिला कल्याण अधिकारी रेखा गुप्ता, केन्द्र प्रशासक सीता सिंह, जिला समन्वयक सरोज यादव, संतोष पाल, मेधावी छात्राएं उनके अभिभावक, विद्यालयों की छात्राऐं एवं जनमानस उपस्थित रहें।