उत्तर प्रदेशउन्नावताज़ा खबरे

‘‘सुपोषित भारत-सक्षम भारत-सशक्त भारत’’ की थीम पर विकास खंड नवाबगंज में प्रदर्शनी कार्यक्रम का हुआ आयोजन,अन्नप्राशन, गोदभराई, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को किया सम्मानित


उन्नाव।राष्ट्रीय पोषण माह (01 सितम्बर से 30 सितम्बर) के अन्तर्गत राज्यमंत्री, महिला कल्याण, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग उ0प्र0, प्रतिभा शुक्ला की अध्यक्षता तथा जिला पंचायत अध्यक्षा शकुन सिंह व विधायक मोहान बृजेश रावत की उपस्थिति में विकासखण्ड नवाबगंज के सभागार में ‘‘सुपोषित भारत-सक्षम भारत-सशक्त भारत’’ की थीम पर अन्नप्राशन, गोदभराई, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का सम्मान, विभागीय योजनाओं की प्रदर्शनी आदि कार्यक्रम किए गए।

कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यमंत्री द्वारा माॅ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पार्पित, दीप प्रज्ज्वलित व शहीदों को नमन कर किया गया। इस दौरान राज्यमंत्री द्वारा पोषण पखवाड़ा के अन्तर्गत वर्ष 2023 में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 34 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को रू0 5000.00 प्रति व 34 सहायिकाओं को रू0 2500.00 प्रति के चैक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के 10 लाभार्थी बच्चों व मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की 10 लाभार्थी बलिकाओं को प्रमाण पत्र तथा इंण्डियन ऑयल काॅर्पोरेशन उन्नाव के सौजन्य से विकासखण्ड वार 2-2 कुल 34 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को वाटर प्यूरीफायर वितरित किए गए।

इस मौके पर राज्यमंत्री द्वारा 10 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई तथा बच्चों का अन्नप्राशन भी कराया गया। कार्यक्रम में उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यत्रियों एवं सहायिकाओं का उत्साहवर्धन करते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि बच्चों के सुपोषण के लिए स्वच्छ खाना-पीना, स्वच्छ वातावरण व अच्छे संस्कार देने का काम हमारी कार्यकत्रियां ही कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि उन्नाव की आंगनबाड़ी कार्यत्रियों एवं सहायिकाओं द्वारा उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है, वे बधाई की पात्र हैं। सभी कार्यकत्रियां माॅ यशोदा बनकर बच्चों को अच्छे संस्कार दें और सुपोषित करें तथा विभागीय योेजनाओं का लाभ जन-जन तक पहॅुचाएं। गरीब का भोजन गरीबों तक पहॅुचाना, यह हमारा पहला कर्तव्य है।

इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्षा एवं विधायक मोहान द्वारा भी आंगनबाड़ी कार्यत्रियों एवं सहायिकाओं के उत्कृष्ट कार्य के लिए सराहना व्यक्त की गयी। इस अवसर पर विभागीय योजनाओं की प्रदर्शनी लगाकर लोगों को लाभान्वित किया गया तथा सभागार में उपस्थित सभी लोगों को पोषण माह की शपथ दिलायी गयी।

इस अवसर पर सीडीओ ऋषिराज, जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार मिश्रा, सीडीपीओ नवाबगंज नगमा बेगम, सीडीपीओ हसनगंज मीना यादव, सीडीपीओ उन्नाव अनुपम मिश्रा, सीडीपीओ असोहा असद अहमद, सीडीपीओ सिकन्दपुर सरोसी स्वप्निल पाल, सीडीपीओ सुमेरपुर दिनेश प्रजापति सहित बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यत्रियां एवं सहायिकाएं व अन्य कर्मचारी गण आदि उपस्थित रहे।

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button