सचिन पाण्डेय
उन्नाव।हापुड़ घटना को लेकर चल रही हड़ताल पर हसनगंज तहसील के अधिवक्ताओं ने काली पट्टी बांधकर न्यायिक कर से विरत रहते हुए धरना जारी रखा।वहीं पांच सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी हसनगंज को सौंपा वहीं बार अध्यक्ष ने हापुड़ घटना के दोषी अधिकारी व कर्मचारियों पर जब तक कार्रवाई नहीं हो जाती है तब तक हड़ताल जा रखने का ऐलान किया है।
बार एसोसिएशन हसनगंज के अध्यक्ष दाताराम शुक्ला ने कहा कि हापुड़ घटना के दोषियों पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई अभी तक नहीं हुई है और ना ही हमारी मांगों को माना गया है सिर्फ आश्वासन देने से क्या होता है वहीं लिखित में भी सरकार की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है वहीं हापुड़ बार ने हम लोगों का समर्थन मांगा है जिस पर हम लोग हापुड़ बार के साथ हैं और जब तक दोषी अधिकारियों कर्मचारियों पर कार्रवाई नहीं हो जाती है जब तक हम लोग अपना धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे वही तहसील के सैकड़ों अधिवक्ताओं ने रजिस्ट्रार कार्यालय के सामने अपने अपने हाथों पर काली पट्टी बांधकर अपना धरना प्रदर्शन जारी रखते हुए न्यायिक कार्यों से विरत रहे वहीं अधिवक्ताओं ने आज भी बैनामा आदि नहीं कराया। बताते चलें बैनामा न होने से राजस्व का लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।अधिवक्ताओं ने सरकार व पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए वहीं पांच सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी नवीन चंद्र को सौंपा।हड़ताल में मुख्य रूप से महामंत्री सजीवन लाल रावत कोषाध्यक्ष संजय सिंह वरिष्ठ अधिवक्ता ए एन शुक्ला राजीव मिश्रा सजीवन लाल रावत प्रदीप कुमार सिंह इकबाल खुर्शीद राजीव कुमार सिंह राघवेंद्र कुमार रामनाथ विजय सिंह सुनील सिंह कौशल कुमार पांडे विनोद कुमार सैयद मोहम्मद मुज्तबा रिजवी रोहित यादव के साथ सैकड़ो अधिवक्ता मौजूद रहे।