
हरदोई। विकास खण्ड मल्लावां के ग्राम गंजजलालाबाद के मजरा देवी पुरवा में स्थित पंचायत भवन परिसर में चकबन्दी लेखपाल प्रेम शंकर द्वारा धारा 4(क)2 का प्रकाशन ग्राम प्रधान अभिषेक दीक्षित की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। समाजसेवी नरेश दीक्षित एडवोकेट के दो वर्षो के अथक प्रयास से ही द्वितीय चक्र की चकबंदी होने जा रही है।गाँव में पहली चकबंदी इनके स्वर्गीय पिता पंडित अयोध्या प्रसाद दीक्षित ने सन 1966-67 में करायी थी। अब लगभग 57 वर्ष बाद गांव में द्वितीय चक्र की चकबंदी हो रही है। दीक्षित के साथ लगभग 300 लोगों ने पंचायत भवन में उपस्थिति होकर सहमति पत्र पर हस्ताक्षर कर सभी ने अपनी सहमति दिखाई। चकबन्दी लेखपाल प्रेम शंकर ने सार्वजनिक रूप से ग्राम पंचायत भवन में हुई बैठक में सूचित किया कि खेत में अब बिना अनुमति न तो कोई निर्माण कार्य किया जा सकता है, न गड्ढा खोदा जा सकता है, नही पेड़ या बाग लगाये जा सकते हैं। बिना चकबंदी बंदोबस्त अधिकारी हरदोई की अनुमति के। अगर ऐसा किसी किसान द्वारा किया जाता है तो असंवैधानिक होगा। और उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी। प्रधान अभिषेक दीक्षित जी ने बताया कि गांव के विकास के लिए कुछ लोग जिन्होंने चकरोड़, खलिहान,बचत की जमीनों को अवैध ढंग से जोत रखा है तथा नाले की जमीन,बांग की जमीन के भूमिधर बन गए है। तथा चारागाह, खलिहान की भूमि पर पट्टे कर दिए थे। ऐसे गांव के अपराधी और भू माफिया किस्म के तत्व चकबन्दी न कराने के लिए तरह-तरह की बाधाएं विगत कई वर्षो से डाल रहे थे। लेकिन प्रदेश के ओजस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंजजलालाबाद गाँव के विकास का रास्ता अब खोल दिया है। गांव पंचायत की भूमि प्रबंध समिति के सदस्यों, कृषको,आमजन एवं महिलाओं की उपस्थित में शासन/ उत्तर प्रदेश चकबंदी आयुक्त द्वारा निर्गत धारा 4(क)2 का प्रकाशन हो गया है।तथा अब चकबंदी प्रक्रिया का प्रारंभ हो जायेगा है। गांव गंजजलालाबाद के कुछ विशेष किस्म के दबंग लोग जो विगत 35 वर्षो से सरकारी तथा बचत की जमीन, चकरोड़ पर कब्जा कर जोत रहे थे। उसे अब निकाल कर गांव के भूमि हीनों को दी जायेगी। घुरे, पशुपालक किसानो के लिए,गरीबों के आवास के लिए स्थान भी उपलब्ध होगें। तथा गांव के विकास के लिए बारात शाला,आयुष चिकित्सालय,ओपन जिम, खेलकूद के लिए स्टेडियम, पार्क इत्यादि के लिए भी भूमि उपलब्ध हो जाएगी। वह सभी प्रोजेक्ट जो गांव के विकास के लिए आवश्यक है भूमि न होने के कारण रुके हुए थे। अब उन पर कार्य शुरू हो जाएगा। कुछ लोगों ने जो 35 वर्ष से जनता को भ्रमित कर दबंगई से राज करते आये हैं। उन लोगों ने जनता को बरगलाने की पुनः कोशिश की पर जनता ने सर्व सहमति से धारा 4(क)2 का भारी बहुमत से सर्मथन किया है। इस बैठक में रामकुमार गौतम, रेखा, शिव देवी, चांद बाबू, बुद्धू ,सलीमन बालकृष्ण बाजपेयी,नीरज मिश्र, नवीन तिवारी,योगेश कटियार,प्रियम कटियार,गुड्डन कटियार,गुड्डू दुबे,गुड्डू तिवारी आदि के साथ 3 सैकड़ा लोग उपस्थित थे।।