सचिन पाण्डेय
उन्नाव।मोहान में हिंदू मुस्लिम एकता के साथ बड़े धूम धाम से मनाया गया श्री कृष्ण जी की छटी का कार्यक्रम यह कार्यक्रम जन्माष्टमी पर्व के छटे दिन रामडोल कार्यक्रम के रूप में जुलूस निकाल कर बड़े धूम धाम से मनाया गया ये जुलूस हरिहर बाबा मन्दिर से निकल कर कस्बा मोहान के मुख्य मार्ग से होते हुए जलेश्वर नाथ मंदिर पर समाप्त हुआ इस कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन अपनी टीम के साथ मुस्तैद रहा वहीं मोहान नगर पंचायत अध्यक्ष समरजीत यादव , कपिल निगम ,समाजसेवी हाजी जुबैर , व पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष हयात रसूल ,संतोष विश्वकर्मा, संतराम यादव ,कल्लू कश्यप, अजय मौर्य, ललित मौर्य,रामधीराज यादव, संदीप,अनुज सिंह, सचिन, भैय्यू रिजवी, सूफियान खान व सैकड़ों हिंदू मुस्लिम लोग मौजूद रहे।