देवेन्द्र तिवारी
उन्नाव।पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा 30 लीटर अवैध देशी कच्ची शराब के साथ 03 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 10.09.2023 को उ0नि0 राजेन्द्र सिह मय हमराह हे0का0 शादाब खान, का0 वसीम खान, का0 सुनील कुमार द्वारा तीन अभियुक्तो 01, राहुल S/O मंगली प्रसाद नि० भवानीखेडा थाना कोतवाली सदर जिला उन्नाव उम्र करीब 30 वर्ष 02. रवीचन्द्र S/O राजेन्द्र नि0 भवानीखेडा थाना कोतवाली सदर जिला उन्नाव उम्र करीब 22 वर्ष 03. श्यामबाबू S/O जवाहरलाल नि0 भवानीखेडा थाना कोतवाली सदर जिला उन्नाव उम्र करीब 21 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे से 10,10 लीटर अवैध देशी कच्ची शराब बरामद की गई। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली सदर पर मु0अ0सं0 745/23, 746/23, 747/23 धारा 60 EX ACT पंजीकृत किया गया।