संवाददाता इरफान कुरैशी
लखनऊ कमिश्नरेट (पश्चिमी) क्षेत्र के थाना सआदतगंज पुलिस ने 1 शातिर अभियुक्त को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार, मुखबिर की सूचना पर,कूबडे बाबा मन्दिर लकडमण्डी पर एक व्यक्ति जिसके पास अवैध देसी तमंचा है, थाना प्रभारी इस सूचना को संज्ञान में लेते हुए तत्काल पुलिस टीम गठित कर मुखबीर बताएं हुए स्थान पर पहुंचे, खड़े हुए व्यक्ति ने पुलिस टीम को देखकर भाग निकला, थाना प्रभारी अंजनी कुमार मिश्रा व पुलिस टीम ने काफी दूर तक दौड़ा कर पकड़ लिया, जिसके कब्जे से एक अवैध देसी तमंचा 315 बोर एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ, ज्ञातव है कि जब से वरिष्ठ अधिकारियों ने अपराधीयों के धर पकड़ अभियान चलाया है। तब से स्थानीय पुलिस भी सक्रिय दिख रही है। और लगातार अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर रही है। मालूम हो कि इसी क्रम में , डीसीपी, दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसमें थाना सआदतगंज प्रभारी निरीक्षक अंजनी कुमार मिश्रा के नेतृत्व में, पुलिस ने, आरोपीयों को गिरफ्तार कर विधिक नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है,