नगर संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।। नवाबगंज अजगैन उप खण्ड अधिकारी रुद्र प्रताप ने बताया कि लगातार विद्युत विभाग द्वारा बिजली उपभोगताओं को बिजली सुचारू रूप से मिल सके कार्य किए जा रहे हैं इसी क्रम में विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि दिनांक 13 जनवरी 2025 विद्युत वितरण उपखण्ड अजगैन, उन्नाव के 33,11 के०वी० विद्युत उपकेन्द्र अजगैन, उन्नाव में स्थापित 05 एम०वी०ए० पॉवर परिवर्तक की क्षमता वृद्धि कर 10 एम०वी०ए० पॉवर परिवर्तक में किया जाना प्रस्तावित है जिसके कारण उपकेन्द्र अजगैन से पोषित सभी फीडर (अजगैन, नवाबगंज, रायपुरगढ़ी, नवई, बनी, अल्ट्राटेक सीमेण्ट फैक्ट्री, व कत्था फैक्टी आदि) के गांवों की विद्युत आपूर्ति सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक पूर्ण रूप से बाधित रहेगी। इस समय अवधि में वैकल्पिक व्यवस्था कर लें समस्त सम्मानित उपभोक्ताओं से सहयोग की अपेक्षा है एवं असुविधा के लिए खेद है।