उत्तर प्रदेशउन्नावताज़ा खबरे

पम्पिंग सेट चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़,5 गिरफ्तार

सचिन पाण्डेय


उन्नाव।थाना पुरवा पुलिस द्वारा खेतों से पम्पिंग सेट चोरी करने वाले गिरोह के 05 सदस्यों को एक लोडर में लदा एक इंजन व कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा 12 बोर मय पाँच अदद जिंदा कारतूस बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
राम मोहन सिंह, उ0नि0 शिवपाल सिंह मय हमराह फोर्स द्वारा सरैया नवीन मोड़ के पास से अभियुक्तगण 1. अक्षय तिवारी पुत्र कृष्ण कुमार तिवारी निवासी ग्राम बीकामऊ थाना सोहरामऊ जनपद उन्नाव उम्र 23 वर्ष हालपता बेहटवा नादरगंज तिराहा थाना सरोजनी नगर जनपद लखनऊ 2. प्रमोद कुमार पासी उर्फ सरोज कुमार पुत्र लल्लू प्रसाद निवासी ग्राम बडी रतवसिया थाना पुरवा जनपद उन्नाव उम्र 30 वर्ष 3. सोनू पुत्र सुरेश कुमार प्रजापति निवासी अर्जुनामऊ थाना सोहरामऊ जनपद उन्नाव उम्र 22 वर्ष द्वितीय पता केका शास्त्री इण्टर कालेज के पास खोखरा रामचाली थाना खोखरा अहमदाबाद गुजरात हालपता C/0 लक्ष्मी पत्नी गरीबेलाल नि0 बेहटा कालूखेड़ा थाना असोहा जनपद उन्नाव 4. अशोक कुमार पुत्र रामबाबू लोध निवासी सरवन थाना असोहा जनपद उन्नाव उम्र 21 वर्ष 5. अजीत कुमार पासी उर्फ बुग्गा पुत्र राज कुमार पासी निवासी कालूखेड़ा थाना असोहा जनपद उन्नाव उम्र 21 वर्ष को एक अदद लोडर नं0 UP32JN7577 तथा लोडर में लदा एक अदद इंजन व कब्जे से एक अदद तमंचा 12 बोर व 05 जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद कर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण ने पूछताछ में बताया कि हम सभी मिलकर खेतों में लगे इंजन/पम्पिंग सेट की रेकी करते है तथा रात में उन्हें चोरी करके लोडर पर लाद कर भाग जाते है तथा बेच देते हैं, हमने दिनांक 21.01.2023 को थाना पुरवा क्षेत्र के चंदीगढ़ी गांव से तीन लिंस्टर इंजन व एक हाईस्पीड इंजन चोरी किये थे (जिसके संदर्भ में थाना पुरवा पर मु0अ0स0 25/23 धारा 379 भा.दं.वि. पंजीकृत है) तथा दिनांक 30.08.2023 को थाना पुरवा क्षेत्र के ही ग्राम कौवागढ़ी से एक इंजन चोरी किया था (जिसके संदर्भ में थाना पुरवा पर मु0अ0सं0 401/23 धारा 379 भा.द.वि पंजीकृत है) व दिनांक 18.08.2023 को थाना असोहा क्षेत्रांतर्गत मुंशीखेड़ा से दो पम्पिंग सेट चोरी किये थे (जिसके संदर्भ में थाना असोहा पर मु0अ0सं0 222/23 धारा 379 भा.द.वि. पंजीकृत है) । अवैध तमंचा व कारतूस बरामदगी के संदर्भ में संबन्धित अभियोग में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट की वृद्धि की गई है।

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button