उत्तर प्रदेशउन्नावताज़ा खबरे

चंद्रयान-3 की सफलता के बाद भारतवासी गौरवान्वित महसूस कर रहे है, इस सफलता में उन्नाव के लाल भी है शामिल

सचिन पाण्डेय

उन्नाव।नाशा द्वारा कुशल सर्वेक्षण के तहत आज भारत यश प्राप्त कर रहा है इसी कड़ी में बहुत से वैज्ञानिक थे जिसमें ज्यादातर महिलाएं और पुरुष भी शामिल है आज चंद्रयान 3 कुशलता पूर्वक दक्षिणी ध्रुव पर उतरा है सभी भारत वासी प्रसन्न है इसी कड़ी इसमे बहुत से वैज्ञानिक रहे चन्द्रयान 3 में डॉ रितु कारिधिवाल है जो कि डायरेक्टर है लखनऊ से, फिरोजाबाद से धर्मेन्द्र प्रताप यादव, कमलेश शर्मा गाजीपुर से ,सुमित कुमार फतेहपुर से,उन्नाव से आशीष मिश्रा जो कि लैंडर प्रोपल्शन सिस्टम के वैज्ञानिक है , बताते चले कि डॉ रामशंकर भारती जी ने बताया कि चंद्रयान 3 के सफलतापूर्वक चांद पर पहुंचने वाली टीम के सम्मानित सदस्य श्री सौरभ मोहन वरिष्ठ वैज्ञानिक बंगलौर स्थित इसरो में लगभग सन् 2012 से अनवरत देश की सेवा में तत्पर हमारे जवाहर भवन इन्दिरा भवन कर्मचारी महासंघ के सम्मानित महामंत्री परम् आदरणीय श्री रामकुमार धानुक जी के सुपुत्र हैं जो कि उन्नाव का गौरव बढ़ा रहे है।

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button