सचिन पाण्डेय
उन्नाव। निपुण भारत मिशन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय मुस्तफाबाद कंपोजिट में ए आर पी बबिता त्रिवेदी की अध्यक्षता में किया गया ।
इस अवसर पर ए आर पी बबिता त्रिवेदी ने शिक्षक संकुलों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षकों को पूरे मनोयोग से कार्य करना होगा। उन्होंने मुख्य रूप से निपुण लक्ष्य की ओर सभी का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि हर हाल में निपुण लक्ष्य की प्राप्ति दिसंबर में कर लेना है।
उन्होंने सभी शिक्षक संकुलों और शिक्षकों को मिशन के तहत उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों के बारे में जानकारी दी ।
बैठक में मुख्य रूप से सामुदायिक सहभागिता , निपुण लक्ष्य ऐप पर छात्रों की प्रगति ,आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका का प्रयोग तथा निपुण विद्यालय हेतु 5प्वाइंट टूलकिट के प्रयोग पर चर्चा की गई।
बबिता त्रिवेदी ने बताया कि प्रेरणा पोर्टल पर डी सी एफ भरने क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने , संकुल स्तर पर बैठक करने, शिक्षक डायरी और निपुण लक्ष्य के सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी देते हुए सभी को शासन की मंशानुरूप पूरा करने को कहा।ए
आर पी मियागंज बबिता त्रिवेदी ने शिक्षकों की समय से उपस्थिति, शिक्षण योजना बनाकर रुचि पूर्ण शिक्षण कार्य करने के लिए निर्देशित किया ।
इस अवसर पर कई शिक्षक संकुलों के अलावा प्रधान शिक्षक भी मौजूद थे जिसमें राघवेंद्र सिंह, शैलेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार सिंह, राजेश कुमार, मोहम्मद जुबैर अख्तर, दिलीप कुमार सिंह चौहान, माहेरा नूर,निधु, रविंद्र कुमार सिंह, संतोष कुमार, देवेश कुमार, दिव्या भारती, पियूष बाजपाई, पुरुषोत्तम अवस्थी, प्रगति त्रिपाठी, प्रतिभा तिवारी, नम्रता वर्मा आदि शामिल रहे।