सचिन पाण्डेय
उन्नाव । विकासखण्ड मियागंज के उच्च प्राथमिक विद्यालय कम्पोज़िट माखी में शिक्षक चौपाल का आयोजन हुआ जिसमें अभिभावकों और शिक्षकों के सम्बंध को मजबूत करने और निपुण लक्ष्य प्राप्त करने पर जोर दिया गया । चौपाल की अध्यक्षता करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी मनींद्र कुमार ने कहा कि इस तरह की चौपाल शिक्षक और अभिभावक के सम्बंध को मजबूत करने के लिए सहायक साबित होगी। चौपाल में मौजूद ए आर पी अमित वर्मा ने ऑपरेशन कायाकल्प एवम डीबीटी के अंतर्गत निःशुल्क यूनिफार्म बैग जूता मोजा स्वेटर एवम स्टेशनरी के विरतण पर अभिभावकों के साथ चर्चा की। ए आर पी बबिता त्रिवेदी द्वारा निपुन भारत मिशन दीक्षा एप निपुन लक्ष्य एप के बारे में अभिभावकों के साथ चर्चा की। कार्यक्रम मे शिक्षक और अभिभावक मौजूद रहे।