सचिन पाण्डेय
जिला उन्नाव बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं सुपरवाइजर का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया
उन्नाव। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के तत्वावधान मेें सेसमे वर्कशॉप इडिया के ट्रेनर स्वाती पाण्डेय के द्वारा विकास भवन सभागार उन्नाव में लार्निगप्लेग्रो प्रोजेक्ट के अन्तर्गत बाल विकास परियोजना अधिकारियों और मुख्य सेविकाओं का एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि इस एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह है कि सभी प्रतिभागियों में पूर्व प्राथमिक शिक्षा के महत्व और उम्र आधारित विकास से जुड़ी अहम मुद्दों पर अच्छी समझ बने, यह लर्गिंगप्लेग्रो प्रोजेक्ट उन्नाव के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर लागू किया जाये। प्रशिक्षार्थियों को इस प्राजेक्ट से जुड़े संसाधनों के प्रयोग को भी समझाया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण लिए हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं मुख्य सेविका अपने क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को इस सम्बन्ध में प्रशिक्षण करेंगे और उनका फॉलो-अप भी करेंगे कि जो प्रशिक्षण उन्हें दिया गया है वह उसके अनुसार गतिविधियॉं आयोजित कर रही हैं या नहीं इस मौके पर 04 बाल विकास परियोजना अधिकारी और 25 मुख्य सेविकाओं ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया।