सचिन पाण्डेय
उन्नाव।बांगरमऊ कटरी के कई क्षेत्र पानी से जलमग्न समाजवादी पार्टी के नेताओं डाक्टर शशांक शेखर शुक्ला, ज़िला पंचायत सदस्य कमलेश यादव। ज़िलासचिव समाजवादी पार्टी शिव शंकर निषाद, ने कटरी क्षेत्र में आई बाढ़ से प्रभावित ग्राम पंचायत दबौली, तोरना,परशुराम पुरवा, हिन्दूपुर बँगला, भुलभुलिया खेड़ा,लखीमपुर, रुस्तमपुर, भुलवई, कैरी बाज़ार, मन्ना नगर,नगरियाँ बंगला, बदरी पुरवा, दुर्गापुर, टकटइया, अंटियाँक़बूलपुर में जनता से मिलकर उनके द्वारा झेली जा रही परेशानियों का जायज़ा लिया तथा प्रशासन के अधिकारियों के साथ राहत कार्यों का भी जायज़ा लिया । तत्पश्चात् उप ज़िलाधिकारी तथा तहसीलदार से मिलकर उन्हें लोगों की परेशानियों से अवगत कराया । डाक्टर शशांक शेखर शुक्ला, ज़िला पंचायत सदस्य कमलेश यादव , ज़िलासचिव समाजवादी पार्टी शिव शंकर निषाद, बबलू यादव तथा आशीष ने उप ज़िलाधिकारी नूपुर गोयल जी को बाढ़ ग्रसित ग्राम पंचायतों की सूची दी जहां अभी तक कोई राहत नहीं पहुँच सकी है । साथ ही प्रशासन से रोशनी तथा ईंधन के लिए प्रति परिवार २ लीटर मिट्टी के तेल की भी माँग की ।
उप ज़िलाधिकारी नुपुर गोयल ने संज्ञान लेते हुए आश्वासन दिया की सभी बाढ़ पीड़ितों तक जल्द से जल्द राहत सामग्री पहुँचाई जायेगी।।