रिपोर्ट – अमित कुमार शुक्ला।
लखनऊ – भाई बहन के सौहार्द व प्रेम के प्रतीक, पवित्र त्योहार रक्षाबंधन के पावन पर्व से एक सप्ताह पूर्व एस. आर. ग्लोबल स्कूल, बक्शी का तालाब, लखनऊ में रक्षा रथ का आगमन हुआ जिस अवसर पर एस आर परिवार द्वारा मातृभूमि की रक्षा में लगे हुए वीर जवानों को ‘राखियाँ’ भेंट की गई | विद्यालय के बच्चों द्वारा देश की सेवा में अपना सर्वस्व समर्पण करने वाले वीर जवानों को स्वनिर्मित ‘राखी’ भेजी गई व धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा ‘जय हिन्द’ के नारे लगाये गए | उक्त अवसर पर एस आर ग्लोबल स्कूल की वाईस चेयरपर्सन श्रीमती निर्मला सिंह चौहान जी द्वारा माँ भारती की सेवा में अनवरत अपना सब कुछ अर्पण करने वाले जांबाज जवानों के लिए शुभकामना सन्देश दिया गया | रक्षा रथ की अगवानी विद्यालय के प्रधानाचार्य चन्द्र कुमार ओझा द्वारा की गई जिस अवसर पर विद्यालय की उप प्रधानाचार्या शालिनी श्रीवास्तव, अकेडमिक इंचार्ज दीपक सिंह व प्रशासनिक अधिकारी सीमा सिंह आदि उपस्थित रहीं |