संवाददाता इरफान कुरैशी
थाना प्रभारी ने कहा कोई भी वारंटी हो यह अपराधी सुधर जाओ वरना हवालात की हवा खानी पड़ेगी,
लखनऊ कमिश्नरेट (पश्चिमी) क्षेत्र के थाना सआदतगंज पुलिस ने 4 वारंटी को किया गिरफ्तार, आरोपी अख्तर जहां उफ मुन्नी,नि0 340,मौज्जमनगर,2 रेशमा खान,नि0 348,मौज्जमनगर,3 नरगिस,4 सुरेन्द्र कुमार,नि0 366,154, किशोरगंज कैम्पवेल रोड थाना सआदतगंज लखनऊ, ज्ञातव है कि जब से वरिष्ठ अधिकारियों ने अपराधीयों के धर पकड़ अभियान चलाया है। तब से स्थानीय पुलिस भी सक्रिय दिख रही है। और लगातार अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर रही है। मालूम हो कि इसी क्रम में , डीसीपी, दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसमें थाना सआदतगंज प्रभारी निरीक्षक अंजनी कुमार मिश्रा के नेतृत्व में, पुलिस ने, आरोपीयों को गिरफ्तार कर विधिक नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है,