सचिन पाण्डेय
उन्नाव।होटल के सामने रोड पर गाड़ी खड़ा करने से मना करने पर होटल कर्मियों के साथ मारपीट करने वाला डीसीएम चालक अवैध तमंचा मय जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार
उन्नाव थाना अजगैन पुलिस द्वारा होटल कर्मियों के साथ मारपीट करने वाले डीसीएम चालक को एक अदद अवैध तमंचा 12 बोर मय एक अदद जिंदा कारतूस बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
दिनाँक 13.08.2023 को आनन्दम होटल के सामने DCM चालक द्वारा अपने तीन अन्य साथी के साथ DCM रोड पर खड़ी कर पानी की बोतल लेने पर आनन्दम होटल के कर्मचारी गणों द्वारा गाड़ी रोड पर खड़ी करने हेतु मना करने पर DCM चालक अपने अन्य साथी के साथ होटल के कर्मचारीगण के साथ मारपीट की गयी। जिससे होटल मालिक द्वारा दी गयी तहरीर पर DCM चालक रितिक व अन्य तीन साथी के विरुद्ध NCR NO 162/2023 धारा 323/504 भादवि पंजीकरण कराया गया। उ0नि0 रविशंकर मिश्रा व उ0नि0 अनिल कुमार पाण्डेय मय हमराह फोर्स द्वारा दौराने जांच NCR बाबा ढाबा के पास नहर पुलिया से DCM चालक रितिक सिंह पुत्र देशराज सिंह नि0 लालपुर शिवराजपुर थाना शिवली जिला कानपुर देहात उम्र करीब 23 वर्ष को एक अदद अवैध तमंचा 12 बोर मय एक जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया । बरामदगी के आधार पर अभियुक्त रितिक सिंह उपरोक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 210/23 धारा 3/25 A Act पंजीकृत किया गया।