सचिन पाण्डेय
उन्नाव। जल जीवन मिशन हर घर जल योजना के अंतर्गत नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग द्वारा आईसी गतिविधि का विकासखंड बांगरमऊ के ग्राम पंचायत तमोरिया बुजुर्ग में जल जीवन मिशन कार्यशाला का आयोजन किया गया। कोआर्डिनेटर ललित और ट्रेनर गुन्नी पाल ने जल की गुणवत्ता और दूषित जल से होने वाली बीमारियों की जानकारी दी। इसी के साथ ही जल स्तर को कैसे बचाया जा सके उसके विषय में जानकारी दी। बैठक क्षेत्र पंचायत सदस्य सीमा देवी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस मौके पर किसान मित्र प्रमोद कुमार, बिमल कुमार,अनुज ,अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।