संवाददाता इरफान कुरैशी
थाना प्रभारी निरीक्षक अंजनी कुमार मिश्रा सआदतगंज की कमान सौंपी गई है,
थाना प्रभारी अपनी जिम्मेदारी को बाखूबी करते नजर आ रहे हैं
वहीं मिशन शक्ति अभियान के पुलिस आयुक्त बाजारखाला राजकुमार सिंह,तहत थाना प्रभारी निरीक्षक सआदतगंज अंजनी कुमार मिश्रा,के साथ बीट प्रभारी श्वेता सिंह, थाने के पुलिस टीम भी मौजूद रही, स्टाफ महिला आरक्षी गण मुस्तैदी के साथ नजर आई, बीट महिला आरक्षी द्वारा थाना क्षेत्र में,स्थित इलाफ पैलेस में संबंधित महिलाओं को आमंत्रित कर चौपाल का आयोजन किया गया और महिला सशक्तिकरण के संबंध में शासन स्तर से संचालित किया विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया गया साथ ही सुरक्षा के संबंध में महिलाओं को जागरूकता की हिदायत भी दी, इस जागरूकता को देखकर महिलाओं प्रशांत हुई,