संवाददाता इरफान कुरैशी
लखनऊ कमिश्नर एस0बी0 शिरडकर दिशा निर्देश द्वारा आज थाना दुबग्गा पुलिस ने दो शातिर वांछित चोर गिरफ्तार, आरोपी एक सलमान खान, नि0 पुराना तोपखाना 570, 24 मस्जिद वाली गली बालागंज थाना ठाकुरगंज,2 फैसल, नि0 मोहल्ला बहलोलपुर थाना लहरपुर जनपद सीतापुर, मुखबिर की सूचना पर, दुबग्गा पावर हाउस चौराहे के पास से गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से चोरी के जेवरात बरामद हुए, थाना प्रभारी प्रवीण सिंह ने कहा कोई भी अपराधी बख्शा नहीं जाएगा सख्त से सख्त होगी कार्रवाई,
इस क्रम (दक्षिण) डीसीपी, द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियों को धरपकड़ कर रही हैं। आज थाना दुबग्गा प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपियों को विधिक नियमानुसार कार्रवाई की जा रही,