उत्तर प्रदेशउन्नावताज़ा खबरे

वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश: चार शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की 17 मोटरसाइकिल बरामद

उन्नाव।पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली सदर पुलिस एवं स्वाट व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा शातिर वाहन चोर गिरोह के चार सदस्यों को चोरी की 17 मोटरसाइकिल बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

दिनांक 28.07.2023 को थाना कोतवाली पुलिस मय टीम द्वारा सघनता से संदिग्ध व्यक्ति / वाहन चेकिंग के दौरान अचलगंज तिराहे से दो मोटर साइकिलों पर अभियुक्तगण 1. ललित यादव पुत्र शंकरलाल निवासी धर्मपुर सुसवन खुर्द थाना अशोधर जिला फतेहपुर उम्र करीब 34 वर्ष 2. शिवा शुक्ला पुत्र अवधेश कुमार शुक्ला निवासी कल्याणी देवी खजुरिया बाग थाना कोतवाली सदर उन्नाव उम्र करीब 21 वर्ष 3. शिवा तिवारी पुत्र अजय तिवारी निवासी वार्ड न0 14 कल्याणी देवी खजुरियाबाग थाना कोत० उन्नाव उम्र करीब 20 वर्ष को पकड़ लिया गया, मौके पर मोटर साइकिल से सम्बन्धित कागज तलब किये गये तो नहीं दिखा सके। गिरफ्तार किए गए युवकों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग मोटर साइकिल चोरी करके बेच देते हैं तथा उन्नाव व कानपुर आदि स्थानों पर चोरी की गई 15 मोटर साइकिले हम लोगों ने कानपुर लखनऊ हाईवे से पी0डी0 नगर की तरफ जाने वाली रास्ते पर करीब 100 मीटर अन्दर की तरफ उन्नाव विकास प्राधिकरण की खण्डहर पड़ी पुरानी बिल्डिंग में छिपा कर खड़ी कर रखी हैं जिनकी निगरानी हमारा साथी संदीप विश्वकर्मा पुत्र अनिल कुमार निवासी शकहन थाना सफीपुर जनपद उन्नाव उम्र करीब 23 वर्ष कर रहा है। अभियुक्तगण की निशादेही पर पुरानी खण्डहर पड़ी बिल्डिंग पानी की टंकी के पास पी०डी० नगर से 15 अदद मोटर साइकिल अलग-अलग कम्पनियों की बरामद की गयी तथा निगरानी कर रहे अभियुक्त संदीप को मौके से गिरफ्तार किया गया। बरामद मोटर साइकिले थाना स्थानीय पर पंजीकृत भिन्न भिन्न अभियोगो से सम्बन्धित है। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 600/23 धारा 41 दं०प्र०सं० व 379/411/413/414/420/465 भादवि पंजीकृत किया गया है।

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button