रिपोर्ट – अशोक शुक्ला सूत्रों के मुताबिक रामपुर मथुरा / सीतापुर । पुलिस अधीक्षक सीतापुर के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी व क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद के निर्देशन एवं थाना प्रभारी रामपुर मथुरा के कुशल नेतृत्व में टीम बनाकर तलाश वांछित अपराधी , वारंटी देखभाल के दौरान सिहाला चौराहा , ग्राम धौरहरा तथा मझिगवां के पास से क्रमशः चार नफर अभियुक्त राहुल मौर्य पुत्र राम विजय निवासी ग्राम विशेषण मजरे जरावन थाना रामपुर मथुरा, धर्मराज वर्मा पुत्र माता प्रसाद विपिन पुत्र स्वामी दयाल निवासीगण ग्राम मझिगवां थाना रामपुर मथुरा , तथा गोलू शर्मा पुत्र अवधेश शर्मा निवासी ग्राम धौरहरा थाना रामपुर मथुरा को चोरी की गई पांच अदद मोटरसाइकिल समेत गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 212/23 धारा 41 / 411 / 413 / 419 / 420 / 467 / 468 पंजिकृत किया गया है । पकड़े गए अभियुक्त राहुल मौर्य का अपराधिक इतिहास है जो कि रामपुर मथुरा के अलावा पड़ोसी जनपद बाराबंकी के थाना मोहम्मदपुर खाला से भी तीन बार जेल जा चुका है जिसमें दो बार चोरी के अपराध में तथा एक बार गैंगस्टर एक्ट के तहत तथा थाना रामपुर मथुरा में सन 2020 में चोरी की तथा 22 में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत व नाजायज असलहा रखने के कारण जेल जा चुका है। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में पुलिस टीम से उप निरीक्षक राजेश कुमार सिंह , का0 बिट्टूराम , का0 भागेश , का0 मोनू , का0 विमलेंद्र, का0 सत्यवीर आदि ने सफलता हासिल की है ।