रिपोर्ट – अनूप कुमार वर्मा
सूत्रों के मुताबिक मितौली /लखीमपुर खीरी मितौली तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत ककरहा प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत 13 किलोमीटर फतेहपुर से ककरहा तक का रोड आर ई डी. विभाग से हो रहा है ।जिसमे नाली लगभग डेढ़ किलोमीटर के आसपास बन्नी है आर ई डी के विभाग के संतोष कुमार ए ई ने बताया यदि घटिया सामग्री का प्रयोग हो रहा है टीम को लगाकर जांच कर कार्यवाही करेंगे।वही प्रधान अजय यादव ने 2 ट्राली घटिया ईट वापस करवाई गांव के ही गुड्डू ने बताया विरोध करने पर ठेकेदार पुनीत वर्मा और राम प्रसाद यादव झगड़ा करने पर आमादा हो गए जबकि इसके पहले कल्लुआ गांव में जिला पंचायत से इंटरलॉक ईट लगी हुई थी ।जिसको ठेकेदार के द्वारा उखाड़वाकर लोगों से अनो पोने मे बिक्री करवाया गया। जिसमे प्रधानो ने विरोध किया लेकिन ठेकेदार जी पर कोई फर्क नहीं आया ।उसी कड़ी में इसी तरीके में ग्राम पंचायत ढाका के मजरा पिपरिया मे भी इंटरलॉकिंग ईंट बिक्री करायी गयी ठेकेदार को जो सरकार ने अल्टीमेटम दिया है। उसके विपरीत लगातार दबंगई से भ्रष्टाचार कराया जा रहा है। जिले के आला अधिकारी केवल जांच करवा कर कार्रवाई करने का केवल आश्वासन ही देते आ रहे हैं लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री जी के आदेशो की लगातार ठेकेदार पर कोई फर्क या भय नहीं दिखता नजर आया रहा उनका सड़क व नाली निर्माण कार्य बेकार सामग्री व पीला ईंट धड़ाके से करवाया जा रहा है ।अब देखना है बेलगाम ठेकेदार पर सरकार द्वारा क्या कार्यवाही होगी।