संवाददाता इरफान कुरैशी।।
लखनऊ कमिश्नर एस0बी0 शिरडकर दिशा निर्देश द्वारा आज थाना दुबग्गा पुलिस ने दहेज के हत्यारोपी शातिर वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार,1आरोपी मो साहिल, नि0 ग्राम महिपतमऊ थाना दुबग्गा लखनऊ,2 ताईबा बानो उर्फ़ गुड़िया,नि0 ग्राम महिपतमऊ,थाना दुबग्गा लखनऊ, दान दहेज देकर की थी उसको उसके ससुरालीजन द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित, करते हुए दुपट्टे से गला घोट कर हत्या कर दी, आरोपी फरार चल रहे थे, मुखबिर की सूचना पर,दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह लगातार अपराधियों पर शिकंजा कश्ती नजर आ रहे,
इस क्रम (दक्षिण) डीसीपी, द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियों को धरपकड़ कर रही हैं। आज थाना दुबग्गा प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपियों को विधिक नियमानुसार कार्रवाई की जा रही,