उन्नाव। कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल सभागार में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में कर करेत्तर एवं राजस्व कार्यो की मासिक समीक्षा की गयी।
समीक्षा में डीएम द्वारा वाणिज्यकर, आबकारी, परिवहन, ऊर्जा, वन विभाग, खनन तथा मण्डी समिति का लक्ष्य कम पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए लक्ष्य के अनुसार वसूली बढ़ाने के निर्देश दिये गए। इस दौरान मण्डल स्तर पर विभागों की रैंकिंग की समीक्षा करते हुए कहा कि अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में निकलकर शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य को समयान्तर्गत पूरा करना सुनिश्चित करें। डीएम द्वारा नगर विकास की वसूली लक्ष्य के सापेक्ष पाये जाने पर संतोष व्यक्त किया गया। उन्हांेने विद्युत विभाग की वसूली कम पाये जाने पर बड़े बकायेदारों से विद्युत देयकों की वसूली करने के सख्त निर्देश दिये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) नरेन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) विकास कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अरूणमणि तिवारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता विद्युत सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।