सचिन पाण्डेय
उन्नाव। जनपद के थाना हसनगंज क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी हसनगंज कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाएं जा रहे अभियान के क्रम में थाना हसनगंज पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 10.7.2023 को अतिरिक्त निरीक्षक सियाराम राजपूत व उ0 नि0 खुशाल राजपूत मय हमराह फोर्स द्वारा काशी सिंह आम की बाग के अन्दर काली पन्नी की झोपड़ी के पास न्यौतनी से अभि0 रामजीवन सिंह पुत्र स्व0 अशर्फीलाल नि0 मो0 इन्द्रानगर न्यौतनी थाना हसनगंज उन्नाव उम्र करीब 47 वर्ष को कब्जे से एक प्लास्टिक की पिपिया करीब 10 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने उपकरण एक ड्रम लोहे का एक पाईप बरामद कर गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0 अ0स0 202 /2023 धारा 60 /2)आबकारी अधि0 पंजीकृत किया गया गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता 1. रामजीवन सिंह पुत्र स्व0 अशर्फीलाल नि0 मो0 इन्द्रानगर न्यौतनी थाना हसनगंज उन्नाव उम्र करीब 47 वर्ष बरामदगी 1. अभियुक्त के कब्जे से एक प्लास्टिक की पिपिया करीब 10. लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण एक ड्रम लोहे का एक पाईप बरामद हुआ।