उत्तर प्रदेशउन्नावताज़ा खबरे

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत निराला प्रेक्षागृह में मनाया गया महोत्सव, लाभार्थियों को किया सम्मानित

सचिन पाण्डेय

उन्नाव। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत जनपद में धूमधाम से स्वनिधि महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन निराला प्रेक्षागृह में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सदर विधायक पंकज गुप्ता,अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) नरेन्द्र सिंह,जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार द्वारा दीप प्रज्जवलन करते हुए मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अपिर्त की गई। उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए सदर विधायक पंकज गुप्ता ने कहा कि करोना महामारी ने देश में गरीब,कमजोर,रोज कमाने खाने वालों लोगों की स्थिति काफी कमजोर कर दी थी जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इन लोगों के लिए स्वनिधि योजना देश में लागू की। जिसमें 10हजार रूपये के लोन से 50 हजार रूपये तक के लोन बगैर किसी गारंटी के बांटे गये। जिससे छोटे रेहड़ी,पटरी वाले दुकानदार व बेरोजगार लोगों ने अपना रोजगार आगे बढ़ाया। आज प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से हमारे जिले में 11हजार से अधिक परिवार लाभान्वित होकर अपना रोजगार कर रहे है। यह स्वनिधि महोत्सव नहीं है यह स्वावलंबी रेहड़ी पटरी वालों का एक उत्सव है। जिसमें हम सब सहभागिता कर रहे है। जिलाध्यक्ष भाजपा अवधेश कटियार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दूर की सोच के साथ यह योजना लागू की गई थी। इस योजना द्वारा रोज कमाने खाने वालों लोगों को लाभ मिला ही साथ जो लोग बेरोजगार थे उनके द्वारा भी इस योजना का लाभ लेते हुए अपना व्यापार शुरू किया गया। इस अवसर पर जनपद की विभिन्न बैंकों द्वारा स्वनिधि योजनान्तर्गत 19 लाभार्थियों को 10हजार रूपये के लोन,20 लाभार्थियों को 20हजार रूपये का लोन, 23 लाभार्थियों 50हजार रूपये का लोन वितरण प्रमाण पत्र दिया गया। जनपद के सभी नगर निकायों से आये हुए पूर्व में स्वनिधि योजना से लाभान्वित वह लाभार्थियों जिनके द्वारा डिजिटल टान्जेक्सन अच्छा किया जा रहा है तथा समय पर लोन की अदायी की गई को प्रोत्साहित करते हुए 110 लाभार्थियों को सम्मानित किया गया। स्वनिधि योजनान्तर्गत वह बैंके जिनके द्वारा लाभार्थियों को लोन वितरण में अच्छा प्रदर्शन किया गया था उनके शाखा प्रबन्धकों को सम्मानित किया गया। नगर निकायों के वह कर्मचारी जिनके द्वारा योजना का लाभ लेने हेतु लोगों को प्रेरित करते हुए सहयोग किया गया उनको भी कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। इससे पूर्व कार्यक्रम में सरस्वती वंदना व देश भक्ति गीत पर नृत्य,नुक्कड़ नाटिका का मंच किया गया। कार्यक्रम में निराला प्रेक्षागृह के प्रांगण में डूडा द्वारा संचालित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा स्टाल लगाये गये तथा उनको सम्मानित भी किया गया। इस अवसर स्वास्थ्य विभाग द्वारा हेल्थ कैम्प,श्रम विभाग,पूर्ति विभाग,बैंको द्वारा स्टाल लगाये गये। ठेली रेहड़ी पटरी दुकानदारों द्वारा भी अपनी दुकान लगाई गयी। परियोजना अधिकारी डूडा अरविन्द सिंह द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पूर्व जिलाध्यक्ष आनन्द अवस्थी,जिला महामंत्री अटल बाजपेयी,श्री संजीव त्रिवेदी,जिलाध्यक्ष भूमि विकास बैंक, प्रबन्धक अग्रणी जिला बैंक,,शहर मिशन प्रबन्धक डूडा आदर्श परिहार,सीएलटीसी डूडा प्रतीक गुप्ता,समस्त बैंको के जिला समन्वयक,जिला समन्वयक अशोक कुमार,अमन वर्मा,रामचरन वर्मा,अमित पटेल,नवीन कुमार,सुरेन्द्र कुमार,शुभम वर्मा,प्रभात सोनकर,सतेन्द्र कुमार,मिलन पाण्डेय,गौरव सिंह सहित अन्य लोग उपस्थिति रहे।

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button