उत्तर प्रदेशउन्नावताज़ा खबरे

हसनगंज पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर हत्या की घटना को अंजाम देने वाले तीन अभियुक्त किए गिरफ्तार

सचिन पाण्डेय

उन्नाव। थाना हसनगंज पुलिस द्वारा 24 घंटे के अंदर हत्या की घटना कारित करने वाले तीन अभियुक्तों को एक आला कत्ल डण्डा, एक अंगोछा, एक मोबाइल फोन जो मृतक का था इस को बरामद कर तीनो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। आप को बता दे को वादी अभिनाश पुत्र स्व० राजेश उर्फ छन्नू निवासी ग्राम रामपुर अखौली थाना हसनगंज उन्नाव द्वारा थाना हसनगंज पर तहरीरी पर सूचना दी गई कि मेरे पिता को अभियुक्त शिववती पत्नी गंगाराम निवासी गदनखेडा थाना हसनगंज, गंगाराम पुत्र दत्तराम निवासी गदनखेडा थाना हसनगंज के द्वारा योजना बनाकर भिटवा के जंगल में ले जाकर लाठी डण्डो से मारकर हत्या के सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्त सुरेन्द्र पुत्र रामपाल निवासी भिटवा गदनखेडा थाना हसनगंज को विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए प्रकाश मे आया तथा मुकदमा उपरोक्त धारा 34 आईपीसी की बढ़ोत्तरी की गई। जिसमे शुक्रवार को थाना हसनगंज पुलिस टीम के द्वारा के तत्परता के कार्य करते हुए 24 घण्टे के अंदर वांछित अभियुक्तगण शिववती, गंगाराम, सुरेन्द्र कुमार उपरोक्त को ग्राम भिटवा के महादेवन से गिरफ्तार कर अभियुक्तगणों के निशादेही पर हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल डण्डा, मृतक का अंगोछा तथा मृतक का मोबाइल बरामद किया गया। अभियुक्ता शिववती द्वारा अपना जुर्म स्वीकर करते हुए बताया कि मेरी व मृतक राजेश उर्फ छन्नू की दोस्ती करीब 4 व 5 वर्षो से है। मुझे करीब डेढ वर्ष पहले नौकरी के दौरान मेरी मुलाकात सुरेन्द्र से हुई थी, सुरेन्द्र भी मुझसे प्यार करने लगा था। जब सुरेन्द्र को राजेश के बार मे पता चला तो वह मुझसे राजेश को रास्ते से हटाने की बात लगातार कर रहा था और ज्यादा दबाव बनाने पर मैने और मेरे पति व सुरेन्द्र ने मिलकर राजेश को रास्ते हटाने का षडयन्त्र बनाया था और इसी षडयन्त्र के तहत मैने राजेश को 313 को भिटवा के जंगल मे बुलाकर हम तीनो ने एक राय मशोरा कर मारकर हत्या कर थी और डन्डा व राजेश का अंगौछा व उसका मोबाइल फोन जंगल मे आगे जाकर दूर एक झाडी मे छिपा दिया था।

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button