उन्नाव।।थाना सोहरामऊ पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट में वांछित गैंगलीडर व उसके साथी को गिरफ्तार किया गया।
आज दिनांक 19.10.2024 को व0उ0नि0 नरेन्द्र प्रताप सिंह व उ0नि0 कृष्णधारी सिंह मय हमराह फोर्स द्वारा थाना हसनगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 214/2024 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द अधिनियम में नामित वांछित अभियुक्तगण 1. गैंगलीडर चाँद पुत्र नफीस निवासी पुलिन्दा राजेपुर ग्रान्ट थाना आसीवन जनपद उन्नाव हाल पता गांव मोहम्मदीनगर थाना आशियाना जनपद लखनऊ 2. सूरज कश्यप पुत्र राजू कश्यप निवासी किला गांव मोहम्मदीनगर थाना आशियाना सेक्टर एम जनपद लखनऊ को बजेहरा मोड़ सोहरामऊ के पास से गिरफ्तार किया गया।