सचिन पाण्डेय
उन्नाव। थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा दो शातिर चोरों को चोरी का सामान व घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर ट्राली बरामद कर गिरफ्तार किया गया। रविवार को थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण रतन लाल लोधी 48 पुत्र गंगाराम निवासी टीकरगढी थाना दही, करुणाशंकर उर्फ कल्लू लोधी पुत्र स्व0 कुशेहर निवासी टीकरगढ़ी थाना दही जिला उन्नाव उम्र करीब 25 को 20 अदद चैनल / एंगल व 90 स्टे राड लोहे की व एक लाल रंग ट्रैक्टर कम्पनी मेसी फर्ग्यूशन ट्राली रंग नीला सहित हुसैन नगर मार्ग स्थित जयपुरिया स्कूल के पास से गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त चोरी का सामान हुसैन नगर देशी शराब ठेका के पास बन्द पड़े गोदाम से चोरी किया गया था। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर पंजीकृत किया गया