संवाददाता इरफान कुरैशी।।
राजधानी लखनऊ कमिश्नरेट के (मध्य) क्षेत्र के थाना अमीनाबाद पुलिस ने गौमांस की तस्करी करने वाला एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी नसीम, निवासी 97/107 कसाईबाड़ा फतेहगंज थाना अमीनाबाद लखनऊ पुलिस ने काटने वाले सामान के साथ किया गिरफ्तार। मुखबिर खास की सूचना पर गुईन रोड चौराहे पर, कल्लन की लाट वाली सड़क के पास से मय गौमांस, एक कार मारुति वैगनआर एक मोबाइल एवं दो इस्तेमाल करने वाला छोरा के साथ बरामद किया गया है। थाना अमीनाबाद प्रभारी कृष्ण वीर सिंह एवं मौलवीगंज चौकी प्रभारी जयकृष्ण द्विवेदी, उमेश राय दीवान एवं पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया। ज्ञातव है कि जब से वरिष्ठ अधिकारियों ने अपराधीयों के धर पकड़ अभियान चलाया है। तब से स्थानीय पुलिस भी सक्रिय दिख रही है। और लगातार अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर रही है। मालूम हो कि इसी क्रम में डीसीपी, दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसमें आज थाना अमीनाबाद प्रभारी निरीक्षक कृष्ण वीर सिंह नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सफलता प्राप्त की। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेजा गया।