
सूत्रों के मुताबिक दीनदयालपुर में एक बुजुर्ग की गला रेत कर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया। और पड़ोसियों ने पुुलिस को बताया कि दो महीने पहले मृतक का भतीजा एक युवती को लेकर घर आ गया था और साथ रहने लगा थी। भतीजे ने साथ लाई युवती से शादी की थी या नहीं, ये किसी को पता नहीं। पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन से मृतक और उसके भतीजे के बीच विवाद चल रहा था। भतीजे को चाचा पर युवती से अवैध संबंध का शक हो गया था। दो महीने से साथ रह रहा भतीजा और युवती फरार है। दोनों के फरार होने की वजह से पुलिस का अनुमान है कि अधेड़ की हत्या भतीजे और युवती ने की है। शव पोस्टमार्टम में भेजने के बाद पुलिस ने भतीजे और युवती की तलाश शुरू कर दी है।