सचिन पांडे
उन्नाव। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 की मतगणना को शान्तिपूर्ण, निष्पकक्ष, पारदर्शी एवं सुचारू रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से प्रेक्षक राजेश कुमार द्वारा राम भरोसे महाविद्यालय, हसनगंज एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अपूर्वा दुबे द्वारा जीजीआईसी, बांगरमऊ में बनाए गए मतगणना केन्द्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
निरीक्षण के दौरान प्रेक्षक एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतगणना केन्द्र में स्ट्रांगरूम, मतगणना केन्द्रो पर सीसीटीवी की व्यवस्था, पुलिस फोर्स की तैनाती, मीडिया गैलरी, वेरीकेडिंग व जाली निर्माण, गणना टीमों व टेबल व्यवस्था आदि के संबंध में जानकारी ली गयी तथा समस्त आरओ एवं एआरओ को निर्देश दिए गए कि वे अपने क्षेत्र से संबंधित मतगणना केन्द्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएं अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करा लें, ताकि मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो।