सचिन पांडे
उन्नाव। सदर कोटवाली क्षेत्र स्थित इब्राहिम बाग में पत्नी की चाकू व ईंट से वार कर हत्या, हत्यारोपी पति फरार
सदर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार सुबह किसी बात को लेकर बुजुर्ग दंपति में झगड़ा हो गया। तैश में आकर बुजुर्ग ने पत्नी पर चाकू से वार कर दिया। इसके बाद ईंट से सिर कुचल कर मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। हत्या की घटना से सनसनी मच गई। पुलिस ने मौके की जांच कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एसपी ने भी घटना स्थल पहुंच कर मौका मुआयना किया। आरोपी की तलाश में पुलिस टीम लगाई गई है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के इब्राहिमा बाग नवीन मंडी के पीछे रहने वाले नन्हकऊ प्रसाद लोधी का किसी बात को लेकर मंगलवार सुबह पत्नी कृष्ण दुलारी (65) से झगड़ा को गया। इसी दौरान आवेश में आए नन्हकऊ ने वृद्ध पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद ईंट से सिर कुचल कर उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद घर वालों में चीख पुकार मच गई। हत्या की सूचना मिलते ही मृतका के घर के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जानकारी पर एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना ने घटना स्थल का निरीक्षण किया।
कोतवाल राजेश पाठक ने बताया कि वृद्ध ने अपनी पत्नी के सिर पर ईंट से वार कर हत्या कर दी है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। हत्यारोपी की तलाश जारी।