खरगोन, मध्य प्रदेश । सूत्रों के मुताबिक बोराड़ नदी पर बने पुल से एक यात्री बस 50 फीट नीचे गिर गई। मिली जानकारी के मुताबिक इस हादसे में कुल 22 लोगों की मौत हो गई है, बताया जा रहा है कि 15 लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया था। वही 20-25 लोग घायल हैं। औरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ औरे मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ ने खरगोन में हुई बस दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं।
हादसे में नौ महिलाएं, तीन बच्चे और नौ पुरुषों समेत कुल 22 लोगों की मौत हुई है। सभी मृतक खरगोन के बताए जा रहे हैं। 10 घायलों को इंदौर रेफर किया गया है। 22 घायलों का खरगोन जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। बस श्रीखण्डी से इंदौर जा रही थी। हादसा सुबह नौ बजे हुआ।
हादसे में जान गंवाने वाले लोग निम्न है ।
, विवेक, पुत्र प्रेमचंद पाटीदार (23 साल) निवासी- गंधावड़ थाना ऊन खरगोन ,सोम, पुत्र दिनेश (11 माह) निवासी- घेगांवा थाना ऊन खरगोन , दुर्गेश, पुत्र साजन सिंह (20 साल) निवासी- मोटापुरा थाना ऊन खरगोन, मुस्कान पुत्र कालू (14 साल) निवासी-देवगुराड़िया इंदौर, संजय, पुत्र पंडरी (30 साल) निवासी- सुरपाल थाना ऊन खरगोन, देवकी, पति रमेशचंद्र वर्मा निवासी- धरमपुरी धार, धनालाल गुर्जर निवासी लोनारा थाना मेनगांव खरगोन , संतोष, पुत्र गंगाधर बारचे (45 साल) निवासी- छालपा मेनगांव खरगोन, साविता बाई, पति भगवान वर्मा निवासी – मद्राणीया थाना ठीकरी बड़वानी, रामकुंवर पति दुलीचंद मानकर (60 साल) निवासी लोनारा थाना ऊन खरगोन, प्रियांशु पुत्र लखन (1 साल) निवासी अतरसम्भा थाना बेड़िया खरगोन, आँचल पुत्र सुंदरलाल वास्कले (18 साल) निवासी घटवा थाना ठीकरी बड़वानी
लक्ष्मीबाई पति महेश वास्कले (32 साल) निवासी घटवा थाना ठीकरी बड़वानी, मांगती बाई पति मंशाराम वास्कले (75 साल) निवासी घटवा थाना ठीकरी बड़वानी , विजय, निवासी सुरपाला थाना ऊन खरगोन, सुखदेव पाटीदार निवासी पिपरी थाना ऊन खरगोन, मलु बाई पति भगवान, निवासी लोनारा थाना ऊन खरगोन, कान्हा पुत्र संतोष पाटीदार, पिपरी थाना ऊन खरगोन, कल्लू बाई पति जोगिलाल पाटीदार, निवासी पिपरी थाना ऊन खरगोन, पिंकी पति कालू वास्कले, निवासी जरवाहा थाना ठीकरी बड़वानी, सुमित पुत्र कमल, निवासी बोरखड़ थाना मनावर, धार, अर्जुन, निवासी जोटपुर थाना मनावर ।