सचिन पांडे
उन्नाव दिनांक 16.04.2023 को वादिनी द्वारा तहरीरी सूचना अंकित करायी थी कि दिनांक 12.04.2023 समय 12.00 बजे रात को वादिनी की पुत्री को अभियुक्त छोटू पुत्र केशनू निवासी ग्राम बरादेव थाना औरास जिला उन्नाव उम्र 24 वर्ष बहला फसुलाकर भगाकर ले गया था। जिसके आधार पर मु0अ0सं0-65/2023 धारा 363/366 भादवि पंजीकृत किया गया था । दौराने विवेचना मुकदमा उपरोक्त में धारा 376 भा0दं0वि0 व 4(2) पॉक्सो एक्ट की वृद्धि की गई तथा उ0नि0 श्री राजीव कुमार त्रिपाठी मय हमराह फोर्स द्वारा अभियुक्त छोटू उपरोक्त को आज दिनांक 07.05.2023 को गिरफ्तार किया गया।