सचिन पांडे
उन्नाव। जनपद के आसीवन थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित एक निजी इंटर कॉलेज में कमीशन वाली कापी किताब सही समय पर न लेने से छात्र को शिक्षक ने बेरहमी से पीट-पीटकर घायल कर दिया सूचना पर पहुंचे स्वजनों ने घायल को मियाँगंज सीएचसी में भर्ती कराया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने हालत नाजुक देख छात्र को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।छात्र के मामा ने इस घटना की शिकायत जिलाधिकारी उन्नाव व बीएसए उन्नाव से फोन पर की है जिला अधिकारी ने जांच कर कार्रवाही करने का आश्वासन दिया है।
थाना क्षेत्र के कस्बा मियाँगंज के मोहल्ला बड़ी बाजार निवासी अंश गुप्ता उम्र 11 वर्ष उन्नाव सण्डीला मार्ग पर स्थित गांव मकबूलखेड़ा में स्थित ए एल वाई मैनपुरिया इंटर कॉलेज में कक्षा 7 का छात्र है शनिवार को वह कॉलेज गया था जहां पर तैनात शिक्षक नित्यानंद पाण्डेय ने इंटर कॉलेज की कमीशन वाली कापी किताब न लाने पर छात्र को मारने पीटने लगे जिसपर छात्र अंश गुप्ता ने सोमवार को कापी किताब लाने की बात कही तो शिक्षक नित्यानंद पाण्डेय का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया और शिक्षक नित्यानंद पाण्डेय ने छात्र को बेरहमी से पीट-पीटकर घायल कर दिया सूचना पर पहुंचे छात्र अंश के मामा संतोष गुप्ता ने फोन से पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्र अंश गुप्ता को आनन-फानन मियाँगंज सीएचसी में भर्ती कराया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने छात्र की हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया है छात्र के मामा संतोष गुप्ता ने बताया कि अंश को पहले भी कयी बार मार चुके हैं लेकिन उसने कभी बताया नहीं और इंटर कॉलेज की किताब पर प्रिंट रेट 185 रुपये है तो वह 385 रुपये की दी जा रही जिसको लेकर संतोष गुप्ता ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी उन्नाव अपूर्वा दुबे व बीएसए उन्नाव संजय तिवारी से फोन पर की जिसपर जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने मामले की जांच बीएसए से कराकर उचित कार्रवाही का आश्वासन दिया है।