बरेली ।सूत्रों से ज्ञात हुआ कि थाना हाफिजगंज के निवासी सुखपाल ने अपने खेत की मिट्टी बेची थी ।किसान खेत को समतल कराने के बाद उसमे ट्रैक्टर से खेत की जुताई करवा रहे थे। इस दौरान खेत के किनारे चांदी के सिक्के निकले । गांव में हो रही चर्चा के मुताबिक सिक्के मुगल काल के बताए जा रहे हैं और वही गांव में चर्चा है कि जो खेत स्वामी और मजदूरों ने आपस में बांट लिया है ।
सूचना पर मौके पर गई पुलिस ने गांव में पूछताछ की तो सिर्फ 12 चांदी के सिक्के बरामद किए गए है और वहीं प्रभारी निरीक्षक चेतराम वर्मा ने बताया कि ऐसा कोई मामला समझाना नहीं आया है ।