उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में केंद्रीय विद्यालय अलीगंज, लखनऊ में आज दिनांक 01/05/2023 को विद्यालय का वार्षिक दिवस समारोह आयोजित किया गया ।समारोह के मुख्य अतिथि शील धर सिंह यादव ( आई. ए. एस.) अपर आयुक्त, लखनऊ मंडल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । उक्त समारोह में केंद्रीय विद्यालय संगठन लखनऊ संभाग के पूर्व उपायुक्त , सहायक आयुक्त तथा लखनऊ जनपद के विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों के प्राचार्य एवं सेवा निवृत्त प्राचार्य तथा अनेक गणमान्य भी उपस्थित हुए ।
दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती की वंदना से किया गया, इसके उपरांत अतिथियों के सम्मान में विद्यार्थियों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया ।
विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती संगीता यादव ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा मुख्य अतिथि ने प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए । इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रृंखला में प्राथमिक वर्ग के विद्यार्थियों ने उत्तर प्रदेश दर्शन क्रियात्मक गीत प्रस्तुत किया । योग गीत, थीम डांस, समूह गीत, भांगड़ा नृत्य, राजस्थानी नृत्य, संस्कृत समूह गान, नाटक, गुजराती नृत्य आदि की मोहक प्रस्तुति ने सभी दर्शकों को आनंदित किया ।
समारोह के मुख्य अतिथि महोदय ने कार्यक्रम की भूरि – भूरि सराहना की तथा विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा के बल पर अपने जीवन पथ पर आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया ।
रिपोर्ट – अमित कुमार शुक्ला।