पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक मई से टोल टैक्स वसूला जाएगा। सुबह 8 बजे से टोल लगना प्रारंभ हो जाएगा। कार, जीप, वैन या हल्के मोटर वाहन के लिए 675 रुपये चुकाने होंगे व्यवसायिक यान, हल्के माल यान या मिनी बसों के लिए 1065 रुपये, बस या ट्रक के लिए 2145 रुपये, भारी निर्माण कार्य मशीन (एचसीएम), भू-गतिमान उपस्कर (ईएमआई) या बहुधुरीय यान (एमएवी 3 से 6 धुरीय) के लिए 3285 रुपये, विशाल आकार यान (ओवरसाइज्ड व्हीकल सात से अधिक धुरीय) के लिए 4185 रुपये होगी। प्रति किमी 2.45 रुपये टोल टैक्स लगेगा। यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि लखनऊ से गाजीपुर तक दो मुख्य टोल प्लाजा समेत कुल 13 टोल प्लाजा होंगे बीच में कहीं से भी सफर शुरू करने वाले को टोल टैक्स देना होगा। यूपीडा के सूचना सलाहकार दुर्गेश उपाध्याय ने बताया कि फिलहाल टोल टैक्स नकद देना होगा। प्रयास है कि दो-तीन दिन के भीतर सभी टोल प्लाजा पर फास्टैग से भुगतान की व्यवस्था कर दी जाए।
Check Also
Close