बिजली मंत्रालय की मानें तो भीषण गर्मी के बीच शुक्रवार को बिजली की मांग भी रिकार्ड स्तर पर पहुंच गई। मंत्रालय के मुताबिक शुक्रवार को दोपहर 14:50 बजे तक देश में बिजली की मांग 2,07,111 मेगावाट तक पहुंच गई जो अब तक का सबसे उच्च स्तर था।राजस्थान ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के अध्यक्ष भास्कर ए सावंत ने कहा कि पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले अप्रैल में बिजली की मांग में 31 फीसद की बढ़ोतरी हुई है।
हरियाणा सरकार का दावा है कि बिजली की कमी को दूर करने के लिए जरूरी बंदोबस्त किए जा रहे हैं। लगभग 400 मेगावाट बिजली की आपूर्ति की जाएगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हाल ही में बिजली वितरण कंपनियों के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भारत सरकार को बिजली संयंत्रों के लिए पर्याप्त मात्रा में कोयले की उपलब्धता सुनिश्चित करनी चाहिए।
विपक्ष को सरकार पर हमले का एक मौका मिल गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने शनिवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने ‘सही समाधान’ ढूंढ़ लिया है जो यात्री ट्रेन को रद्द करने और कोयला लदी ट्रेन (मालगाड़ी) चलाने का है। वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भीषण गर्मी के बीच अघोषित बिजली कटौती से यूपी की जनता झुलस रही है।