संवाददाता इरफान कुरैशी।।
लखनऊ पुलिस आयुक्त एस0बी0 शिरडकर द्वारा चलाए जा रहे अभियान में अपराधियों की धर पकड़ में सरोजनीनगर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, राजधानी लखनऊ (दक्षिणी) क्षेत्र में थाना सरोजनीनगर ने दिनांक 29,4,23, को मुखबिर की सूचना पर चोरी का ई रिक्शा गांव गौरा में सड़क के किनारे बाने मकान में खुली हुई रखी है। मुखबिर के बताया हुए मकान में दबिश देकर खुले हुए ई रिक्शा के पुजो को समेटते हुए 1 व्यक्ति को मौके पर ही पुलिस हिरासत में लिया। समय 9,30 बजे पकड़ लिया। पूछताछ करने पर अपना नाम जितेन्द्र पुत्र अर्जुन नि0 ग्राम अमौसी थाना सरोजनीनगर लखनऊ हाल पता राजू यादव का मकान गौरा थाना मोहनलालगंज लखनऊ बताया। कब्जे से 2 शाकर 1 बैटरी रिक्शा चार्जर एवं अन्य सामान बरामद हुआ। जुर्म से अन्तर्गत। धारा,379,411, भादवि पंजीकृत किया। इसी क्रम में (दक्षिणी) डीसीपी विनीत जायसवाल, एडीसीपी शशांक सिंह, एसीपी विनय कुमार द्विवेदी, द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की पुलिस टीम लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसमें आज थाना सरोजनीनगर प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार आर्य, की नेतृत्व में पुलिस टीम को हाथ लगी सफलता। अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की गई।