सचिन पाण्डेय
उन्नाव। बांगरमऊ के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना आसीवन पुलिस द्वारा जुंआ खेल रहे चार अभियुक्तों को कब्जे से 2100 जुंआ राशि एवं 52 ताश के पत्ते बरामद कर गिरफ्तार किया गया। 28 अप्रैल को उप निरीक्षक स्वदेश कुमार यादव मय हमराहियान के दौराने देखभाल क्षेत्र/गश्त व चेकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति मे मामूर थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति कुरसठ से ताजूखेड़ा जाने वाले कच्चे रास्ते पर नसीम चिकवा के घर के पीछे झाडियो में पैसे की जीत हार की बाजी लगाकर जुंआ खेल रहे है। इस सूचना पर उप निरीक्षक स्वदेश कुमार मय हमराह पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर जुंआ खेल रहे अभियुक्तगण रहीम 28 पुत्र जब्बार निवासी बारी कुरसठ थाना आसीवन अंसार 32 पुत्र इसरार निवासी बाजार फाटक कुरसठ थाना आसीवन, मन्नान 35 पुत्र इस्लाम निवासी बनियोटा कुरसठ थाना आसीवन, मुशीर 32 पुत्र रहमत निवासीगण मो0 बनियोटा कुरसठ थाना आसीवन को माल फड़ 15 सौ 40 रुपए व 52 तास के पत्ते व अभियुक्त की जामा तलासी से 560 रुपये बरामद कर गिरफ्तार किया गया। एवं थाना स्थानीय पर एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई।