संवाददाता इरफान कुरैशी।।
लखनऊ पुलिस आयुक्त द्वारा चलाए जा रहे अभियान में अपराधियों की धर पकड़ में सहादतगंज पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, राजधानी लखनऊ के (पश्चिम) क्षेत्र के थाना सहादतगंज अन्तर्गत अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए, लखनऊ कमिश्नर द्वारा चलाय जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत दिनांक 28,4,23, को 2 वारंटी एनबीडब्ल्यू 1 प्रदीप शर्मा पुत्र राजकिशोर शर्मा नि0 424,43 महबूबगंज थाना सहादत लखनऊ उम्र 48 वर्ष वादस0,3883,17,स0,232,16, धारा,420,406, भादवि थाना सहादतगंज व 2 इन्जिमाम खान उर्फ शाहबाज पुत्र मुमताज नि0,431,117, पीली कोठी नेवाती टोला थाना सहादतगंज लखनऊ उम्र 22 वर्ष को अंतर्गत वादस0,3883,17,स0,232,16, धारा,420,406,वादस0,2503,15स0,26,15, धारा,354, भादवि में उसके घरों से गिरफ्तार किया। उपरोक्त को नियमानुसार मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।
ज्ञातव है कि जब से वरिष्ठ अधिकारियों ने अपराधीयों के धर पकड़ अभियान चलाया है, तब से स्थानीय पुलिस भी सक्रिय दिख रही है, और लगातार अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर रही है। मालूम हो कि इसी क्रम में , डीसीपी राहुल राज, एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा, एसीपी सुनील कुमार शर्मा, दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसमें आज थाना सहादतगंज प्रभारी निरीक्षक अंजनी कुमार मिश्रा नेतृत्व में अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।